देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को उनके लिए चंपावत विधानसभा सीट छोड़ने का बड़ा इनाम दे दिया है। मुख्यमंत्री धामी ने कैलाश गहतोड़ी को मंत्री का दर्जा देते हुए वन विकास निगम का अध्यक्ष बना दिया है। शासन ने इसके आदेश जारी कर दिये है
दरअसल वन विकास निगम को एक बेहतर विभाग माना जाता है और पिछले मुख्यमंत्रियों से लेकर मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक इसे अपने किसी खास करीबी विधायक या नेता को ही इसे देने की परिपाटी बन चुकी है। ऐसे में जब सीएम धामी खटीमा से विधानसभा चुनाव हार गए तो यह कैलाश गहतोड़ी ही थे जिन्होंने सबसे पहले मुख्यमंत्री के लिए सीट ऑफर की थी। अब जब धामी वहाँ से बंपर वोटों से चुनाव जीतकर आए हैं तो तय था कि जल्द कैलाश गहतोड़ी को कोई बड़ा विभाग इनाम में मिलेगा।