Monday, December 23News That Matters

धामी सरकार 2.0 : युवा सीएम का मंत्रिमंडल ‘बुढ़ापे’ के करीब, पांच मंत्री 60 साल के पार, ये हैं सबसे उम्र दराज

उत्तराखंड: युवा सीएम का मंत्रिमंडल ‘बुढ़ापे’ के करीब, पांच मंत्री 60 साल के पार, ये हैं सबसे उम्र दराज


पांचवीं विधानसभा चुनावों की नतीजों के 13 दिन बाद मंत्रिमंडल का भी गठन हो ही गया है। चुनाव प्रचार के दौरान बार-बार युवा नेतृत्व-युवा सरकार की बात करने वाली भाजपा अपनी कथनी पर पूरी तरह खरी नहीं उतर पाई। भाजपा ने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री मनोनीत कर युवा नेतृत्व तो दिया लेकिन मंत्रिमंडल के गठन में उम्रदराज नेताओं को ही तरजीह दी गई।

 

मंत्रिमंडल में शामिल चेहरों की 55.8 वर्ष की औसत आयु इसकी तस्दीक करती है। धामी मंत्रिमंडल में सतपाल महाराज सबसे उम्रदराज मंत्री हैं। गणेश जोशी, चंदनराम दास, प्रेमचंद्र अग्रवाल और सुबोध उनियाल ने भी साठ का पड़ाव पार कर लिया है। धन सिंह रावत 52 साल के हैं। सीएम सहित कुल तीन ही मंत्री ऐसे हैं, जिनकी उम्र 50 से कम है।

मंत्रिमंडल में शामिल नेता और उनकी आयु
नेता – उम्र
पुष्कर सिंह धामी – 46 साल
सतपाल महाराज – 70 साल
गणेश जोशी – 64 साल
चंदन राम दास – 63 साल
प्रेम चंद्र अग्रवाल – 61 साल
सुबोध उनियाल – 61 साल
धन सिंह रावत – 52 साल
रेखा आर्य – 43 साल
सौरभ बहुगुणा – 43 साल

24 / 3 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *