उत्तराखंड: प्रदेश में नए सत्र से 1802 प्राथमिक और 298 जूनियर हाईस्कूल बनेंगे उत्कृष्ट, शिक्षा निदेशालय ने किया प्लान तैयार
प्रदेश में नए शिक्षा सत्र से 1802 प्राथमिक और 298 जूनियर हाईस्कूल उत्कृष्ट बनेंगे। मुख्य सचिव के निर्देश पर शिक्षा निदेशालय की ओर से इसके लिए प्लान तैयार किया गया है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के मुताबिक इन स्कूलों में शिक्षक एवं कंप्यूटर सहित हर तरह की जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
प्रदेश में कई प्राथमिक, जूनियर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेजों की स्थिति ठीक नहीं है। कई स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए न तो फर्नीचर है न ही पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था। प्राथमिक में 400 से अधिक स्कूल भवन जर्जर हैं। 816 स्कूलों में बिजली तो 1500 से अधिक स्कूलों में पेयजल नहीं है। हैरानी की बात यह है कि माध्यमिक के बच्चों के लिए भी पर्याप्त फर्नीचर तक नहीं है।
माध्यमिक के 198 स्कूलों को विभाग की ओर से अटल उत्कृष्ट स्कूल बनाए जाने के बाद अब नए शिक्षा सत्र से प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूलों को भी उत्कृष्ट स्कूल बनाया जाएगा। इसके लिए पांच किलोमीटर की परिधि में आने वाले एक स्कूल को उत्कृष्ट स्कूल बनाया जाएगा। पहले चरण में इन स्कूलों को उत्कृष्ट स्कूल बनाए जाने के बाद अगले चरण में कुछ अन्य प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूलों उत्कृष्ट स्कूल बनाए जाएंगे