Sunday, December 22News That Matters

पौड़ी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि अबकी बार 400 पार, गढ़वाल मेरी मातृभूमि, ऋण चुकाना है :अनिल बलूनी

मोदी-शाह के करीबी, कुछ ऐसा है युवा अनिल बलूनी का सफर,

मोदी-शाह के करीबी बलूनी का छलका दर्द, बोले गढ़वाल मेरी मातृभूमि, मुझे मातृभूमि का ऋण चुकाना है और अबकी बार 400 पार

पौड़ी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि अबकी बार 400 पार, गढ़वाल मेरी मातृभूमि, ऋण चुकाना है :अनिल बलूनी

राज्यसभा सांसद के रूप में बलूनी अपने काम काज से हैं संतुष्ट, उस दौर मे गंभीर बीमारी की चपेट मे आने के बाद भी अपने काम काज से बनाई अपनी नई पहचान

अपने काम काज से अपनी पहचान बनाने वाले अनिल बलूनी को गढ़वाल लोकसभा की जनता देगी अपना आशीर्वाद …

गढ़वाल में मेरी मातृभूमि है मुझे मातृभूमि का ऋण चुकाना है : अनिल बलूनी

राज्यसभा सदस्य के नाते मुझे जनता की सेवा करने का जो अवसर मिला, मैंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्य को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मैं पूरे लोकसभा क्षेत्र के लिए कुछ ऐसा करना चाहता हूं, जिससे उनका जीवन आसान और सुविधाजनक हो सके:बलूनी

बीजेपी ने उत्तराखंड से पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को लोकसभा चुनाव में उतारा है. अनिल बलूनी को बीजेपी ने उत्तराखंड की हॉट सीट पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के टिकट दिया है. अनिल बलूनी लंबे समय से दिल्ली की राजनीति में हैं… पर हर पल हर षण उत्तराखंड के बारे में सोचते रहते है और कुछ ना कुछ करते रहते है.. उनके द्वारा किए गए कामों की अक्सर चर्चा होती है

अभी वे बीजेपी मीडिया प्रभारी के तौर पर काम कर रहे हैं. अनिल बलूनी को पीएम मोदी और शाह का करीबी माना जाता है. अनिल बलूनी बीजेपी के लिए चुनावी रणनीतियां बनाते हैं. इसके साथ ही बीजेपी के सोशल कैंपेन की जिम्मेदारी भी बलूनी के कंधों पर ही रहती है. यही कारण है कि अनिल बलूनी पीएम मोदी के भरोसेमंदों में गिने जाते हैं.

अनिल बलूनी पौड़ी गढ़वाल से आते हैं. उनका जन्म 2 सिंतबर 1972 नकोट गांव में हुआ. अनिल बलूनी कॉलेज के दिनों से ही राजनीति में सक्रिय हैं. वे भाजयुमो में बड़ी भूमिका निभा चुके हैं. वे भाजयुमों के प्रदेश महामंत्री रहे. इसके साथ ही उत्तराखंड की निशंक सरकार में भी उन्होंने वन्यजीव बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया.

अनिल बलूनी को इसके बाद भाजपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया. इसके बाद उन्हें राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी से नवाजा गया.

अनिल बलूनी ने पत्रकारिता की पढ़ाई की है. इसी दौरान संघ के नेताओं से उनकी करीबियां बढ़ी. संघ के नेता सुंदर भंडारी के वे खास थे. सुंदर भंडारी जब बिहार के राज्यपाल थे तब बलूनी उनके ओएसडी थे. इसके बाद वे भंडारी के साथ गुजरात भी गये. इस दौरान नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. इसी दौरान अनिल बलूनी, नरेंद्र मोदी के करीब आये. जिसके बाद उन्हें साल 2014 में बीजेपी में बड़ी जिम्मेदारी मिली. 2014 में बलूनी को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया. इसके बाद उन्हें राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई. जिसमें उन्होंने अभूतपूर्व काम किया.
अनिल बलूनी को 10 मार्च 2018 में उत्तराखंड से राज्यसभा भेजा गया. साल 2024 में राज्यसभा कार्यकाल पूरा होने के बाद अब मोदी शाह उन्हें लोकसभा चुनाव में उतार दिया है…

राज्य सभा सांसद के तौर पर पलायन रोकने, सीमांत इलाकों में सैनिक अस्पतालों में आम नागरिकों को प्राथमिक उपचार देने, लोक पर्व ईगास को नई पहचान दिलाने और अपने पैतृक गांव में अपना वोट बनाने जैसी कई पहलों को लेकर बलूनी चर्चाओं में रहे हैं। अब इन्हीं कामों को लेकर बलूनी गढ़वाल के चुनावी समर में दिखाई देंगे। एक पत्रकार से लेकर राज्यसभा तक का सफर कर चुके बलूनी लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए कमर कस चुके हैं

गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी का प्रोफाइल
– छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय रहे।
– गुजरात, बिहार के राज्यपाल के ओएसडी रहे।
– 2000 में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रहे।
– 26 वर्ष की आयु में 2002 में कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे (तकनीकी कारण से नामांकन निरस्त)

– 2005 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कोटद्वार से उप चुनाव लड़ा।

– 2009 में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री रहे।

– 2012 में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता का पद संभाला

– 2014 में बनारस लोकसभा चुनाव में मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाली, राष्ट्रीय प्रवक्ता बने

– 2015 से वर्तमान तक भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व मुख्य प्रवक्ता

– 2018 में उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद बने।
– 2024 में उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

राज्यसभा के रूप में बलूनी का काम काज….
2018 में देहरादून से काठगोदाम तक नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस।

फरवरी 2021 में टनकपुर से दिल्ली तक पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुरू कराया।

मार्च 2021 में कोटद्वार से दिल्ली तक श्री सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस शुरू कराई।

अक्तूबर 2023 कोटद्वार से आनंद विहार दिल्ली तक नई रात्रि ट्रेन का संचालन शुरू कराया।

प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को सेना और अर्द्ध सैनिक बलों के अस्पतालों में ओपीडी की सुविधा, मोहंड डाट काली मंदिर के बीच संचार सेवा के लिए मोबाइल टावर, फरीदाबाद से रामनगर के लिए बस सेवा शुरू की।

नैनीताल जिले के रामनगर के निकट धनगढ़ी पुल का निर्माण,

राज्य में पहले इंटरनेट एक्सचेंज का कार्य शुरू कराया।
कुमाऊं मंडल के लिए एम्स ऋषिकेश के सेटेलाइट सेंटर की स्वीकृति दिलाई।

केंद्र सरकार के सहयोग से लैंसडोन, सुरकंडा, मुकतेश्वर में डाप्लर रडार स्थापित कराए।

प्रधानमंत्री की विशेष निधि से मसूरी के लिए 187 करोड़ रुपये की पेयजल योजना की स्वीकृति,

सांसद निधि से कोटद्वार उत्तरकाशी और रामनगर में आईसीयू वेंटीलेटर स्थापित किए।

पौड़ी में तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम के निर्माण के लिए सांसद निधि से 15 करोड़ की राशि जारी की।

मुझे मातृभूमि का ऋण चुकाना है :अनिल बलूनी

भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि अबकी बार 400 पार, फिर से मोदी सरकार, इस नारे के साथ मैं चुनाव में जाऊंगा।

गढ़वाल में मेरी मातृभूमि है मुझे मातृभूमि का ऋण चुकाना है। राज्यसभा सदस्य के नाते मुझे जनता की सेवा करने का जो अवसर मिला, मैंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्य को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मैं पूरे लोकसभा क्षेत्र के लिए कुछ ऐसा करना चाहता हूं, जिससे उनका जीवन आसान और सुविधाजनक हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *