Saturday, January 18News That Matters

बोले धामी इस चुनाव में यह जनता को निर्धारित करना है कि वे कांग्रेस की मुगलिया सोच के साथ या फिर राम मंदिर बनाने वाली भाजपा के साथ खड़े हैं

बोले धामी इस चुनाव में यह जनता को निर्धारित करना है कि वे कांग्रेस की मुगलिया सोच के साथ या फिर राम मंदिर बनाने वाली भाजपा के साथ खड़े हैं

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर पालिका चंपावत के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती प्रेमा पांडेय और अन्य सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा कर जनता से भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाने की अपील की।

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि चंपावत में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के बाद क्षेत्र विकास में तेजी आएगी और हम सब मिलकर एक सुंदर चंपावत का निर्माण करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण और वोटबैंक को राष्ट्रहित से ऊपर रखा है। इन चुनाव में यह जनता को निर्धारित करना है कि वे कांग्रेस की मुगलिया सोच के साथ या फिर राम मंदिर बनाने वाली भाजपा के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जहां सदैव सैनिकों का सम्मान करती है वहीं कांग्रेस सैनिकों का अपमान करती है। जनता को इस चुनाव में मुस्लिम लॉ बोर्ड की सिफारिश करने वाली कांग्रेस को उखाड़ फेकना है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने चंपावत में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि
हमारी सरकार द्वारा चंपावत जिले के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर व सुसज्जित बनाने के लिए जिला अस्पताल में 50 बैडों के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण कार्य ₹20 करोड की धनराशि से किया जा रहा है। चम्पावत नगरी क्षेत्रों में यू०पी०सी०एल० विभाग द्वारा भूमिगत विद्युत लाईनो का निर्माण कार्य ₹17 करोड की लागत से किया जा रहा है। शहरी विकास योजनान्तर्गत चम्पावत नगरी क्षेत्रों के 9 वार्डों हेतु जलापूर्ति कार्य ₹240 करोड़ 26 लाख की लागत किया जा रहा हैं। जिसमें समस्त नगरवासी पेयजल योजना से लाभान्वित होगें।

मुख्यमंत्री ने कहा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जिला मुख्यालय में ₹57 करोड की धनराशि से साइंस सेन्टर का निर्माण किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय चम्पावत में सीटी स्कैन मशीन की स्थापना ₹5 करोड़ 18 लाख की धनराशि से की गई है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि शीघ्र ही चम्पावत में गोल्जयू कोरिडोर का निर्माण किया जायेगा। जिसमें भव्य स्टेडियम, गोल्जयू का भव्य परिसर, मल्टी स्टोरी पार्किंग तथा सांस्कृतिक गतिविधियों हेतु सांस्कृतिक भवन एव मल्टी स्टोरेज शॉपिंग कॉम्पलेक्स कार्य प्रस्तावित हैं।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं लोकसभा सांसद श्री अजय टम्टा, श्री निर्मल, श्री सुनील, श्री मुकेश, श्री शंकर पांडेय, ज्योति राय, श्री श्याम नारायण पांडेय, श्री सतीश पांडेय, श्री शिवराज कठैत, विनीता थपलियाल, रेखा देवी, श्री सुनील शाह, श्री कमलेश, री दीप सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।
———————–

*रोड शो में उमड़ा जनसैलाब*

जनसभा से पूर्व सीएम धामी ने चंपावत में रोड शो भी किया। इस दौरान जिस सड़क से सीएम धामी का काफिला गुजरा वहां लोग उनके स्वागत में उमड़ पड़े। कई लोग सीएम धामी के स्वागत में छतों पर भी हाथ जोड़े नजर आए।

—————–
*मंदिर में किए दर्शन*

रोडशो में प्रतिभाग करने के बाद सीएम धामी बालेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान शिव के दर्शन कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *