चमोली मे विशेष समुदाय के समर्थन में खड़ा हुआ विपक्ष, डीएम को दिया ज्ञापन पढ़े पूरी खबर..
नंदानगर(घाट) में बच्ची से छेड़छाड करने वाले आरोपी के खिलाफ जनता रही सड़कों पर, आज विपक्ष क्यों ज्ञापन दे रहा है जरा पढ़ लीजिए…
चमोली मे छोटी बच्ची से छेड़छाड़ की घटना में अब समुदाय विशेष की दुकानों को बचाने के लिए कांग्रेस AAP लेफ्ट किसान नेता और (INDIA गठबंधन) उतरे मैदान में DM को दिया ज्ञापन
चमोली में नाबालिक के साथ अश्लील हरकत प्रकरण और विपक्ष ने कहा प्रभावित समुदाय विशेष के दुकानदारों को मुआवजा दो, डीएम को दिया ज्ञापन
आखिर पहाड़ियों को छोड़ विपक्षी क्यों दे रहे ऐसे आरोपियों को सरक्षण जो पहाड़ को नर्क बना रहे क्या होंगी वजह
चमोली में विशेष समुदाय के समर्थन में खड़ा हुआ कांग्रेस नेतृत्व, दिया डीएम को ज्ञापन…
आगे सोशल मीडिया में क्यों है वायरल कि वोट बैंक की कांग्रेस को बहुत चिंता, जनता देगी करारा जवाब ..
आखिर सोशल मीडिया में क्यों वायरल है, शर्म करो विपक्ष / कांग्रेस, और कितना गिरोगे पढ़े ये रिपोर्ट…
जिलाधिकारी को यह पत्र लिखा…
युवती से छेड़छाड़ की आपराधिक घटना में संलिप्त युवक की गिरफ्तारी की मांग के आड में दिनांक-01.09.2024 को नन्दानगर घाट में समुदाय विशेष के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुँचाने के विषय में
महोदय,
उपरोक्त विषय के संदर्भ में हम सभी राजनीतिक दलों व विभिन्न संगठनों के हस्ताक्षरकर्ता प्रतिनिधिगण निवेदन करते है कि दिनांक-01.09.2024 को नन्दानगर घाट में युवती से छेड़छाड़ की आपराधिक घटना में संलिप्त युवक की गिरफ्तारी की मांग के आड़ में प्रदर्शनकारियों द्वारा लोकतांत्रिक ढंग से अपनी मांग के लिये प्रदर्शन करने के बजाय समुदाय विशेष के विरूद्ध उकसावे पूर्ण हेट सलोगन लगाये जा रहे थे। इन प्रदर्शनकारियों द्वारा लगभग डेढ़-दो धण्टे तक पूरे बाजार में समुदाय विशेष की दुकानों को निशाना बनाकर उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भारी नुकसान पहुँचाया है। तोड़-फोड़ करने वाले उपद्रवियों को नियन्त्रि करने के लिये वहां पर पुलिस बल सीमित था बाद में अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा तब जाकर भारी प्रशासनिक मश्कत के बाद स्थिति नियन्त्रि हो सकी। परन्तु इतनी भारी संख्या में लागों का एकत्रित होना अनायास नहीं हो सकता है इस तरह की स्थिति का पूर्व से भास ना होना हमारे खुफिया तंत्र की भारी विफलता है जिस कारण समय रहते सुरक्षात्मक उपाय नहीं हो सके।
आपराधिक घटना का अरोपी किसी भी क्षेत्र, जाति, धर्म से हो कानून को निर्पेक्ष रूप से अपना काम करना है। यदि कानून को लागू करने वाली संस्थायें कानून की अपेक्षा के अनुरूप अपना काम नहीं करती है तो इसके विरूद्ध लोकतंन्त्र में जनता को शान्तिपूर्ण अहिंसक तरीके से अपने जलूस, घरने, प्रदर्शन करने का संवैधानिक अधिकार है किन्तु हमारा कानून कदापी इस बात की इजाजत नहीं देता कि जलूस प्रदर्शनों के माध्यम से अराजकता और तोड़-फोड की जाय। इस तरह की गैर कानूनी कार्यवाहियों को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए इससे समाज में अराजकता का वातावरण बनेगा और काननू व व्यवस्था का राज समाप्त हो जायेगा। इसलिए हम हस्ताक्षरकर्तागण माग करते है:-
1-कि मामले में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है। घाट तथा अन्य स्थानों पर एक समुदाय विशेष के विरूद्ध चलाये जा रहे धरना प्रदर्शनों पर अविलम्ब रोक लगा दी जाय।
2-छेड़छाड़ की आपराधिक घटना में संलिप्त युवक की गिरफ्तारी की मांग करने आये आम भोले-भाले लोगों को साम्प्रदायिक विद्वेष की भावना से भड़काकर तोड़-फोड़ करने के लिए उकसाने वाले तत्वों की पहचान कर समुदाय विशेष की दुकानों को निशाना बनाकर तोड़-फोड करने वालों के विरूद्ध अविलम्ब कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाय।
3-भविष्य में इस तरह के उपद्रव व अराजकतापूर्ण घटनाओं की पुनरावृति ना हो इसके लिए हमारे खुफिया तंत्र को चुस्त-दुरूस्त किया जाय ताकि समय रहते प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षात्मक उपाय किये जा सकें।
4- प्रभावित दुकानदारों के नुकसान का आंकलन करावाकर उन्हें उनके नुकसान का उचित मुआवजा
दिया जाय