: पूर्व सैनिक सम्मेलन की तैयारियों को लेकर पूर्व सैनिकों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी
बनबसा 26 मई,
बनबसा के शहीद उत्तम चंद सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित होने वाले पूर्व सैनिक सम्मेलन की तैयारियो को लेकर प्रदेश के सैनिक कल्याण एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिकों संग कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
मंत्री ने पूर्व सैनिकों संग आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने इस समबंध में आयोजकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम भव्य हो, इसकी चिंता हम सनको करनी है। कहा कि पूर्व सैनिको के मत भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं और मत प्रतिशत बढ़ाने में पूर्व सैनिकों का अहम योगदान रहेगा। उन्होंने बताया कि 27 मई को बनबसा स्थित सरस्वती विधा मंदिर के मैदान में पूर्व सैनिकों के सम्मेलन को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्बोधित सबको करनी है।
इस अवसर पर इस अवसर पर पूर्व मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, ज़िला पंचायत सदस्य पुष्कर कापड़ी, कैप्टन भानी चंद, कैप्टन हरीश कापड़ी, शमशेर सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।