55 हजार से अधिक वोटों से जीत सीएम धामी ने रचा नया कीर्तिमान, पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई
चंपावत उपचुनाव में 55 हजार से अधिक वोटों से जीत सीएम धामी ने नया कीर्तिमान रचा है। सीएम धामी की रिकॉर्ड मतों से जीत के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। वहीं पहली बार कांंग्रेस की जमानत जब्त हुई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उप चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर उत्तराखंड की जनता विशेष रूप से चंपावत की जनता का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उत्तराखंड की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। ये उसी जनता की जीत है जिसने मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को अपने सर माथे पर बिठाया है। ये आपके भरोसे की जीत है। ये जीत मुझे उत्तराखंड की जनता की सेवा में जुटे रहने का आदेश दे रही है।
पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई
चंपावत उपचुनाव में 55 हजार से अधिक वोटों से जीत नया कीर्तिमान रचा है। उपचुनाव में मिली जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के गतिशील मुख्यमंत्री को चंपावत से रिकॉर्ड जीत के लिए बधाई। मुझे विश्वास है कि वह उत्तराखंड की प्रगति के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे। मैं चंपावत के लोगों को भाजपा में विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देता हूं और हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं। वहीं सीएम योगी आदित्यानाथ ने ट्वीट कर कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री को चंपावत विधानसभा के उपचुनाव में ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने की हार्दिक बधाई। यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री कीलोक-कल्याणकारी नीतियों, आपके विकासपरक नेतृत्व और भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम को समर्पित है।