Sunday, December 22News That Matters

श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज के ‘कियाज्मामहोत्सव‘ में छात्र-छात्राओं ने जमाया रंग

श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज के ‘कियाज्मामहोत्सव‘ में छात्र-छात्राओं ने जमाया रंग

कॉलेज की वार्षिक सांस्कृति कार्यक्रम में छात्र-छात्राओ की प्रतिभा को मिला सम्मान

देहरादून। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यकम कियाज्मा का रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यकम में छात्र-छात्राओं ने अलग अलग प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभा दिखाए। उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कर देकर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं में गीत संगीत का सुरूर देर शाम तक चढ़ा रहा।
शुकवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के प्राचार्य डॉ यशबीर दीवान, उप प्राचार्य डॉ उत्कर्ष शर्मा, उप प्राचार्य डॉ पुनीत ओहरी व उप प्राचार्य डॉ ललित कुमार वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप् से दीप प्रज्जवलन कर कार्यकम का शुभारंभ किया। कियोज्मा का आयोजन वर्ष 2007 से हर साल छात्र-छात्राओं के द्वारा हर्षोल्लास के साथ किया जाता है। कियाज्मा छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को सम्मान देने व उन्हें नियमित दिनचर्या से आराम देने का प्लेटफार्म प्रदान करता है। इस प्रकार की बहुउददेशीय प्रतियोगिताओं से बच्चों को एक दूसरे की सामथ्य क्षमता से रूबरू होने का अवसर मिलता है। कियाज्मा का आयोजन 28 मई 2022 से 3 जून 2022 के बीच किया गया। कार्यकम के अन्तर्गत अन्ताक्षरी प्रतियोगिता का खिताब एमबीबीएस 2018 बैच के नाम रहा। फेस पेंटिंग में एमबीबीएस 2018 बैच की सारती अव्वल रहीं। पॉट पेंटिंग का खिताब ऑंचल ठाकुर एमबीबीएस 2020 के नाम रहा। डूडल पेंटिंग में एमबीबीएस 2019 बैच की दृष्टि सैनी ने प्रथम स्थान हासिल किया। मेंहदी व स्कैचिंग प्रतियोगिता में एमबीबीएस 2020 बैच की चाणिका अव्वल रहीं। अंग्रजी वाद विवाद प्रतियोगिता एमबीबीएस 2018 बैच अव्वल रहा, हिन्दी वाद प्रतियोगिता में यतेन्द्र कनेरिया प्रथम स्थान पर रहे। आशुभाषण में एमबीबीएस 2020 बैच की तुशिता ने बाजी मारी। क्विज प्रतियोगिता में एमबीबीएस 2018 बैच विजयी रहा। रंगीली प्रतियोगिता में एमबीबीएस 2019 बैच फर्स्ट आया। ट्राइजर हंट प्रतियोगिता में एमबीबीएस 2018 बैच ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। ऑरीगेमी पेपर आर्ट प्रतियोगिता में एमबीबीएस 2018 बैच की सोफिया सबा अव्वल रहीं। कुकिंग प्रतियोगिता में एमबीबीएस 2018 बैच की छात्राओं ने लाजवाज भारतीय व्यंजन तैयार कर वाहवाही लूटी और प्रथम स्थान हासिल किया। स्किट प्रतियोगिता में एमबीबीएस 2019 बैच विजयी रहा।
कार्यक्रम का आयोजन एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज की सांस्कृतिक समिति की अध्यक्षा डॉ निधि जैन तथा समिति सदस्यों डॉ शीनम आजाद, डॉ तारिख मसूद, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ वााणी शर्मा, डॉ शालु बाबा, डॉ शाह आलम, डॉ रेश्मी चंदा रॉय के कुशल मागदर्शन में वरिष्ठ छात्र-छात्राओं के सहयोग से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *