Monday, December 23News That Matters

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022* • *साढ़े उन्नीस लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे चारधाम*

*उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022*

• *साढ़े उन्नीस लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे चारधाम*


• आज श्री बदरीनाथ पौने सात लाख केदारनाथ साढ़े छ: लाख , गंगोत्री साढ़े तीन लाख, यमुनोत्री पहुंचे ढाई लाख से अधिक तथा श्री हेमकुंट साहिब 77 हजार श्रद्धालु पहुंचे।

• चार धाम यात्रा सुचारू चल रही‌ श्री बदरीनाथ मौसम सामान्य केदारनाथ में हल्की बारिश।

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है आज तक साढ़े उन्नीस लाख तक तीर्थयात्री उत्तराखंड चारधाम दर्शन हेतु पहुंच गये है।
चारों धामों में यात्रा सुचारू है तथा मौसम सामान्य है। बदरीनाथ में मौसम सामान्य रहा एवं केदारनाथ में दिन में हल्की बारिश हुई।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से आज तक 671226 तीर्थयात्री धाम पहुंच गये।
श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से आज तक 647966तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच गये।
इसमें हेलीकॉप्टर से पहुंचे 66274 तीर्थयात्री भी शामिल हैं।

श्री गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से आज तक 357091तथा श्री यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से आज तक 267038 तीर्थयात्री यमुनोत्री पहुंच गये है।
अभी तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग-1319192 है ।

श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 624129 रही।‌
आज तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या *1943321 ( उन्नीस लाख तैतालीस हजार तीन सौ एक्कीस )* है।
आज शाम चार बजे तक श्री बदरीनाथ 11298 केदारनाथ 10485 यमुनोत्री 2919 तथा गंगोत्री 6335 तीर्थ यात्री पहुंचे। कपाट खुलने की तिथि 22 मई से अभी तक श्री गुरूद्वारा हेमकुंट साहिब एवं लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 77759 रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *