Monday, December 23News That Matters

गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के छात्र प्रखर चौधरी का टोकियो वर्ल्ड हाकुएकै चैम्पियनशिप में चयन ,श्रीश्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के चेेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने प्रखर को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं।

 गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के छात्र प्रखर चौधरी का टोकियो वर्ल्ड हाकुएकै चैम्पियनशिप में चयन ,श्रीश्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के चेेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने प्रखर को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं।

देहरादून।
श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश के छात्र प्रखर चौधरी ने मेरठ में आयेाजित दसवीं साउथ एशियन हाकुएकै करोटे चैम्पियनशिप में 14 वर्ष व 70 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रखर का चयन आगामी सितम्बर माह में जापान की राजधानी टोकियो में होनी वाली वर्ल्ड हाकुएकै चैम्पियनशिप के लिए हुआ है।
प्रखर की इस सफलता से श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के बीच इस खबर को लेकर बेहद उत्साह का माहौल है।
श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के चेेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने प्रखर को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं।
श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश के प्रधानाचार्य सुनील दत्त कोठारी ने जानकारी दी कि 10वीं के छात्र प्रखर पहले भी कई प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं।
मेरठ में आयोजित साउथ एशियन चैंपियनशिप के विजेताओं को वरिष्ठ पत्रकार सतीश शर्मा और अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रशिक्षक सिराज अहमद ने सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रखर जैसे छात्र अपने सहपाठी साथियों के बीच रॉल मॉडल के रूप में प्रतिनिधित्व करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *