Monday, December 23News That Matters

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा प्राची श्रीवास्तव ने सी.ए. परीक्षा में मारी बाजी ए.आई.आर. ऑल इण्डिया रैंक 9 रही

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा

प्राची श्रीवास्तव ने सी.ए. परीक्षा में मारी बाजी

ए.आई.आर. ऑल इण्डिया रैंक 9 रही

देहरादून।

श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल तालाब शाखा की पूर्व छात्रा प्राची श्रीवास्तव ने सी.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल व एसजीआरआर एजुकेशन मिशन का नाम रौशन किया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय एसजीआरआर पब्लिक स्कूल के गुरुजनों, माता-पिता व सहपाठी छात्र-छात्राओं को दिया है। प्राची ने कहा कि एसजीआरआर पब्लिक स्कूलों की गुणवत्तापरक शिक्षा व अनुशासित माहौल ने एसजीआरआर के छात्र-छात्राओं को समाज में सम्मानजनक पहचान दिलवाई है। छात्र-छात्राओं के सर्वागीण व्यक्तित्व विकास में इस सकारात्मक वातावरण की अहम भूमिका रहती है। श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने छात्रा प्राची को इस शानदार सफलता के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं।
श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, तालाब शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती कविता सिंह ने जानकारी दी कि प्राची श्रीवास्तव ने 2017 में श्री गुरु राम राय तालाब ब्रांच से 12वीं की परीक्षा 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। उन्होंने सी0पी0टी0 (कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट) 2017 में 169/200 अंक अर्जित किए तथा आई. पी.सी. सी. (इंटरग्रेटेड प्रोफेशनल कॉम्पीटनस कोर्स) 2018 में 627/800 अंक प्राप्त किए। उनकी ए0आई0आर0 (ऑल इंडिया रैंक) 9वीं रैंक रही, जो बहुत बड़ी उपलब्धि है। श्री गुरु राम राय तालाब ब्रांच की छात्रा प्राची श्रीवास्तव ने चाटर्ड एकाउंटेंट (सी.ए.) की परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल को व हम सभी को गौरवान्वित किया है। उनकी शानदार सफलता पर हम प्राची श्रीवास्तव को और उसके माता-पिता को बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *