Monday, December 23News That Matters

अंकिता हत्याकांड अपडेट : तीनो आरोपियों में केवल मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट होगा..

अंकिता हत्याकांड अपडेट : तीनो आरोपियों में केवल मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट होगा..

एंकर- अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में आरोपियों के नार्को टेस्ट पर जिला जज ने आज अपना फैसला सुना दिया है.जिसमे तीनो आरोपियों में केवल मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट होगा
जिसमे जिला जज ने सौरव भास्कर व अंकित गुप्ता के नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट की याचिका खारिज कर दी है..

.पुलकित आर्य के द्वारा जेल से न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया था.जिसमे पुलकित आर्य ने कहा था कि उससे पूरा सच पूछा जाए.ओर अभियोजन पक्ष ने भी सहमति दे दी है की जो सवाल पुलकित आर्य चाहता है उससे वो सवाल पूछने में कोई आपत्ति नही है…जिसके बाद न्यायालय ने भी आदेश दे दिए.इस आधार पर पुलकित आर्य का पोलोग्राफी व नार्को टेस्ट होगा..बता दें कि अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों के नार्को टेस्ट को लेकर SIT ने याचिका दाखिल की थी जिसपर कई बार बहस हुई..जिसमे आज जिला जज ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट करवाने के आदेश दे दिए है।

बाइट- जितेंद्र सिंह रावत-सरकारी वकील
बाइट- अमित सजवाण-आरोपियों के वकील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *