श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने इन भित्ती चित्रों की साज सज्जा, रखरखाव तथा संरक्षण एवम् संवद्धन का बीडा स्वयं उठाया है
श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने इन भित्ती चित्रों की साज सज्जा, रखरखाव तथा संरक्षण एवम् संवद्धन का बीडा स्वयं उठाया है
श्री दरबार साहिब की दीवारों पर बने भित्ती
चित्रों में प्राकृतिक रंगों से आई सजीवता
श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने रंग भरने के कार्य में स्वयं दी सेवा
भित्ती चित्रों के रखरखाव, संरक्षण एवम् संवद्धन को लेकर श्री महाराज जी की विशेष पहल
कई महीनों से चल रहं कार्य को मेला आयोजन से पूर्व सम्पन्न किया गया
देहरादून।
श्री झण्डा जी मेला आयोजन में शामिल होने के लिए देश विदेश से पहुंच रही संगतों के स्वागत के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। संगतों के स्वागत के लिए श्री दरबार साहिब का कोना कोना चमकाया जा रहा है। रंग रोगन व दिल को छू देने वाली साज सज्जा से श्री दरबार साहिब की आभा इन दिनों आकर्षण का मुख्य केन्द्र बनी हुई है। काबिलेगौ...