मुख्यमंत्री से पीपीएस एशोशियेशन के पदाधिकारियों ने की भेंट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को सचिवालय में प्रांतीय पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। तथा रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया। एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पीपीएस कैडर रिव्यु के संबंध में भी ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री ने सभी पुलिस अधिकारियों को सफल कांवड़ यात्रा के सफल संचालन की भी बधाई दी।
इस अवसर पर एसोसियेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरजीत सिंह पंवार, उपाध्यक्ष स्वप्र किशोर सिंह, राकेश देवली, श्रीमती शाहजहां अंसारी, डाक्टर जगदीश चंद्र, प्रकाश चंद्र आर्य, रेनू लोहानी, महेश चन्द्र बिजोला एवं विवके कुटियाल आदि उपस्थित थे।