केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के विकास में कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं : धामी
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के विकास में कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं : धामी
मुख्यमंत्री धामी जी ने अपने संबोधन में उत्तराखंड में भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा, "उत्तराखंड में भाजपा की सरकार ने जब से कार्यभार संभाला है, राज्य में विकास की गंगा तेज़ी से बह रही है। यह जनवरी महीना हमारे राज्य के लिए ऐतिहासिक रहा है, जिसमें भाजपा ने निकाय चुनावों में प्रचंड जीत दर्ज की, समान नागरिक संहिता लागू की, और 38वें राष्ट्रीय खेलों का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया।"
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में बुनियादी ढांचे में किए गए बदलावों के लिए कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड में सड़क और हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत किया गया है। साथ ही, राज्य में हेली एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ करके उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना...
