फायर साबित हुए पुष्कर,उपचुनाव में मिली 55025 वोटो से रिकॉर्ड जीत पीएम मोदी ने दी बधाई
फायर साबित हुए पुष्कर,उपचुनाव में मिली 55025 वोटो से रिकॉर्ड जीत पीएम मोदी ने दी बधाई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक जीत हासिल कर ली है। उन्होंने रिकॉर्ड 55025 वोट से कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को हरा दिया है। मुख्यमंत्री के खिलाफ लड़ रहीं कांग्रेस प्रत्याशी जमानत भी ना बचा सकीं। इस जीत के साथ ही जहां पुष्कर धामी ने अपनी कुर्सी बचा ली है तो खटीमा में मिली खटास भी दूर हो गई है। लगातार दूसरी बार भाजपा को सत्ता में लाने वाले पुष्पकर ने इस जीत से खुद को 'फायर' साबित किया है।
13 चरण की कुल काउंटिंग में पुष्कर सिंह धामी को कुल 57268 वोट हासिल हुए। ( पोस्टल मत 990 मिलाकर 58258
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को महज 3233 वोटों से संतोष करना पड़ा। वह अपनी जमानत तक ना बचा सकीं। सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 409 वोट मिले तो। ...