Monday, December 1News That Matters

Tag: रानीपोखरी/ देहरादून नागाघेर रानीपोखरी में एक व्यक्ति ने की अपने परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर डाली

रानीपोखरी/ देहरादून नागाघेर रानीपोखरी में एक व्यक्ति ने की अपने परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर डाली

उत्तराखंड, देहरादून
रानीपोखरी/ देहरादून नागाघेर रानीपोखरी में एक व्यक्ति ने की अपने परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर डाली आज सुबह थाना रानीपोखरी को सूचना मिली की नागाघेर रानी पोखरी में एक व्यक्ति द्वारा अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी है जिसके बाद देहरादून ssp सहित पुलिस बल मौके पर पहुँचे रानी पोखरी क्षेत्र में हुई घटना में आरोपी महेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी इलाहाबाद रोड थाना अतहरा, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश द्वारा अपनी माता, पत्नी तथा तीन पुत्रियों की गला रेत कर हत्या की गई है। घटना के संबंध में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है *नाम पता मृतक :-* 1- बीतन देवी, उम्र 75 वर्ष (माताजी) 2- नीतू देवी, उम्र 36 वर्ष (पत्नी) 3- अपर्णा, उम्र 13 वर्ष ( पुत्री) 4- अन्नपूर्णा उम्र 9 वर्ष ( पुत्री) 5- स्वर्णा उर्फ गुल्लों उम्र 11 वर्ष ( पुत्री)...