21 करोड़ से बदलेगी सूबे के आंगनबाडी केन्द्रों की सूरत : डा. धन सिंह रावत
21 करोड़ से बदलेगी सूबे के आंगनबाडी केन्द्रों की सूरत : डा. धन सिंह रावत
2165 केन्द्रों को मिलेगा फर्नीचर्स और आउटडोर प्ले मैटिरियल : डा. धन सिंह रावत
प्रत्येक आंगनबाडी पर खर्च होगी एक-एक लाख की धनराशि : डा. धन सिंह रावत
प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र को एक-एक लाख की धनराशि दी गई है: डा. धन सिंह रावत
प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में आईसीडीएस द्वारा संचालित 2165 आंगनबाडी केन्द्रों में भौतिक संसाधन जुटाये जायेंगे। इसके लिये भारत सरकार ने समग्र शिक्षा के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 21 करोड 43 लाख की धनराशि जारी की है। इन आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों के लिये चाइल्ड फ्रेंडली फर्नीचर, बाला फीचर्स एवं आउटडोर प्ले मैटिरियल खरीदा जायेगा। इसके लिये प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र को एक-एक लाख की धनराशि दी गई है।
उत्तराखंड सरकार ने प्री-प्राइमरी स्तर पर बच्चों की बुनियाद को मजबूत करने...