पौड़ी, ऋषिकेश के पास स्थित नीलकंठ महादेव से भाई योगी को दोबारा सीएम बनाने की मनोकामना पूर्ण होने के बाद अब उनकी बहन को मोदी के बाद उनके देश की कमान संभालने का है भरोसा |
पौड़ी, ऋषिकेश के पास स्थित नीलकंठ महादेव से भाई योगी को दोबारा सीएम बनाने की मनोकामना पूर्ण होने के बाद अब उनकी बहन को मोदी के बाद उनके देश की कमान संभालने का है भरोसा | मीडिया से बातचीत के दौरान छोटी बहन शशि ने योगी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर कहा कि उनको दोबारा यूपी का मुख्यमंत्री बनते देखने की उनकी मनोकामना पूर्ण हुई है । अब आगे मैं उनको देश का प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहती हूं। जब तक मोदी जी पीएम हैं वही रहें फिर अपनी जिम्मेदारी योगी को दे दें।
उन्होंने मुलाक़ात को लेकर बातों बातों में खुलासा भी किया कि मैं विगत 30 वर्षों में एक बार भाई योगी से 2017 चुनाव प्रचार के दौरान मिली थी और शीघ्र ही उनकी दोबारा मिलने की इच्छा पूरी होने वाली है | क्यूंकि गांव के स्कूल में अपने गुरु अवैद्यनाथ की मूर्ति का विमोचन करने योगी आने वाले हैं। शशि ने योगी से किसी तरह की मदद से इंकार करते हुए कहा क...