Monday, December 23News That Matters

Tag: Chief Minister inspected litchi and other fruit trees in the Chief Minister’s residence complex Public awareness also needs to be told for planting fruit trees

मुख्यमंत्री आवास परिसर में लीची सहित अन्य फलदार पेड़ों का मुख्यमंत्री निरीक्षण किया  फलदार पेड़ लगाने के लिए जनजागरूकता की भी बताई जरूरत

मुख्यमंत्री आवास परिसर में लीची सहित अन्य फलदार पेड़ों का मुख्यमंत्री निरीक्षण किया फलदार पेड़ लगाने के लिए जनजागरूकता की भी बताई जरूरत

उत्तराखंड, देहरादून
मुख्यमंत्री आवास परिसर में लीची सहित अन्य फलदार पेड़ों का मुख्यमंत्री निरीक्षण किया फलदार पेड़ लगाने के लिए जनजागरूकता की भी बताई जरूरत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर स्थित लीची के पेड़ों से लीची तोड़ने की व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि देहरादून की लीची के लिये भी पहचान रही है। देहरादून की यह पहचान बनी रहे इसके लिये अधिक से अधिक लीची के पेड़ लगाए जाने की उन्होंने जरूरत बताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में जन जागरूकता पर भी ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने उद्यान विभाग को इसके लिये पहल करने को कहा। राजकीय परिसरों आवासों के साथ ही सार्वजनिक स्थलों व पार्कों में लीची सहित अन्य फलदार पेड़ों के लगाये जाने के प्रयास किये जाने के लिये जनभागीदारी की भी उन्होंने जरूरत बतायी। वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक दीपक पुरोहित ने मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री आ...