मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने जोशीमठ भू-धंसाव के सम्बन्ध में बैठक ली जाने क्या कुछ दिए निर्देश
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने जोशीमठ भू-धंसाव के सम्बन्ध में बैठक ली जाने क्या कुछ दिए निर्देश
।मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी चमोली से क्षेत्र की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जिलाधिकारी चमोली को स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।
कहा कि प्रभावित क्षेत्र को पूर्ण रूप से खाली करवाया जाए
मुख्य सचिव ने कहा कि भूस्खलन से किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान न हो इसके लिए सबसे पहले परिवारों को शिफ्ट किया जाए और उस बिल्डिंग को प्राथमिकता के आधार पर ध्वस्त किए जाए जो अधिक खतरनाक साबित हो सकती है। जिन स्थानों पर प्रभावित परिवारों को रखा गया है, उन स्थानों पर उनके रहने खाने की उचित व्यवस्था हो। साथ ही यह भी ध्यान रखा जाए कि प्रभावित नागरिकों एवं शासन प्रशासन के मध्य किसी प्रकार का कम्युनिकेशन गैप न हो। उच्चाधिकारी भी लगातार प्रभावित परिवारों के संपर्क रहें, और परिस्थितियों पर न...