उत्तराखण्ड नैनी झील में मिला युवक का शव, मौत के कारणों को लेकर संशय
नैनीताल । यहां नैनी झील में युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को झील से बाहर निकाला। युवक की शिनाख्त हो गई है। मृतक के जेब में मिले मोबाइल फोन से उसकी शिनाख्त शहर के तल्लीताल दुर्गापुर हरिनगर निवासी राहुल के रूप में हुई है जो ढोल बजाने का काम करता था युवक के मौत के कारणों को लेकर संशय बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह तल्लीताल डांठ के समीप कुछ लोगों ने झील में एक शव देखा। तत्काल लोगों ने इसकी सूचना तल्लीताल पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस और फायरकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा नाव की मदद से शव को फांसी गधेरे क्षेत्र में झील से बाहर निकाला गया। मृतक के कपड़ों की तलाशी लेने पर पुलिस को पैंट को जेब से मोबाइल बरामद हुआ। मौके पर मौजूद राहुल के पिता गरीबदास ने अपने बेटे की शिनाख्त की।
उप निरीक्षक त्रिवेणी जोशी ने बताया कि मृतक के परिजनों को इसकी सूचना द...