Monday, December 23News That Matters

Tag: Decision to support Dhami in Tokdaro’s meeting

तोकदारो की बैठक मे धामी को समर्थन का निर्णय

तोकदारो की बैठक मे धामी को समर्थन का निर्णय

उत्तराखंड, देहरादून
तोकदारो की बैठक मे धामी को समर्थन का निर्णय चंपावत 26 मई , चंपावत के चारों तोको के तोकदारो की बुधवार को कल्पेश्वर मंदिर मे पूजा अर्चना के बाद आयोजित बैठक में प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री और चंपावत से भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी पूर्ण समर्थन और एतिहासिक विजय दिलाने का निर्णय लिया गया। बैठक मे वक्ताओं ने कहा कि चंपावत के सम्पूर्ण विकास के लिए यह वेह्तर अवसर है तथा प्रदेश का मुख्यमंत्री चंपावत से होगा यह भी गर्व का क्षण है। तोकदार इससे पहले भी साझा निर्णय लेकर क्षेत्र के विकास के लिये साझा निर्णय लेते रहे हैं। सभी का उद्देश्य विकास के लिये हर कोशिश करना है। उन्होंने कहा कि सभी तोक घर घर जाकर धामी की एतिहसिक जीत सुनिश्चित करेगी। तोकदारो की  सामाजिक संगठनों में हमेशा से पैठ रही है और चुनाव में इसका लाभ पुष्कर सिंह धामी को एक प्रचंड जीत के में देखने को मिलेगा। बैठक में चारों तोको...