Monday, December 23News That Matters

Tag: Mahendra Rana inaugurated the Autumn and Winter Sports Competition (Basic) of Dwarkhal Block

द्वारीखाल विकासखण्ड की शरदकालीन एवं शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता(बेसिक) का महेंद्र राणा ने किया शुभारंभ

उत्तराखंड, देहरादून
द्वारीखाल विकासखण्ड की शरदकालीन एवं शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता(बेसिक) का महेंद्र राणा ने किया शुभारंभ आज विकासखण्ड द्वारीखाल के डाडामण्डी क्रीड़ा स्थल में आयोजित शरदकालीन एवं शीतकालीन प्रतियोगिता (बेसिक) का उद्घाटन मुख्य अतिथि महेन्द्र राणा विशिष्ट अतिथि दिनेश नेगी, संयोजक डॉ0सुरेन्द्र सिंह नेगी,सह संयोजक दिनेश गुसांई, अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ द्वारीखाल दीपक बथ्डवाल अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ एवं अन्य शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता शुरू करने से पूर्व विशिष्ट खिलाड़ी कुमारी नेहा जी0पी0एस0 पाटली द्वारा मसाल का परिभ्रमण किया गया। 600मी0 बालक दौड प्रतियोगिता में अंकुश कुमार उ0मा0वि0 खरीक प्रथम, पवन कुमार प्रा0वि0पाटली द्वितीय, आयुष उ0मा0वि0 हथनूड़ तृतीय ,600मी0 बालिका दौड़ प्रतियोगिता में कुमारी नेहा रावत उ0प्रा0वि0 जुयालगांव प्रथम,अंशिका...