Monday, December 23News That Matters

Tag: Max Super Specialty Hospital

मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, देहरादून ने सबसे उन्नत हृदय वाल्व प्रत्यारोपण किया और 64 वर्षीय रोगी को नया जीवन दिया।

मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, देहरादून ने सबसे उन्नत हृदय वाल्व प्रत्यारोपण किया और 64 वर्षीय रोगी को नया जीवन दिया।

उत्तराखंड, देहरादून
मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, देहरादून ने सबसे उन्नत हृदय वाल्व प्रत्यारोपण किया और 64 वर्षीय रोगी को नया जीवन दिया। 2023- मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, देहरादून के डॉक्टरों ने सबसे उन्नत हृदय वाल्व का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण करके एक 64 वर्षीय महिला मरीज को नया जीवन दिया। मरीज को शुरू में सांस फूलने और रुक-रुक कर धड़कने की समस्या हुई थी, उसका एक जटिल चिकित्सा इतिहास था, जिसमें माइट्रल और ट्राइकसपिड वाल्व की समस्याएं, साथ ही थायरॉयड संबंधी समस्याएं और कुछ दवाओं से जुड़ा हुआ रक्तस्राव भी शामिल था। 28 नवम्बर, 2023 को एक सावधानीपूर्वक शल्य चिकित्सा प्रक्रिया में डॉ. अरविंद मक्कर, निदेशक - हृदय थोरेसिक और धमनी शल्य, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, देहरादून और उनकी कुशल टीम ने कटिंग-एज तकनीक का उपयोग करके मरीज के माइट्रल वाल्व को एडवांस्ड मिट्रिसरेसिलिया एडवर्ड्स बायोप्रोस्थेटिकवाल्व ...