विधानसभा के बजट सत्र में उठा खाद्य विभाग की ‘अपात्र को ना और पात्र को हां’ मुहिम का विषय, मंत्री रेखा आर्या ने साधा विपक्ष पर निशाना*
*विधानसभा के बजट सत्र में उठा खाद्य विभाग की 'अपात्र को ना और पात्र को हां' मुहिम का विषय, मंत्री रेखा आर्या ने साधा विपक्ष पर निशाना*
*खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने दिए नियम 58 के तहत विपक्ष के सभी सवालों के जवाब*
*राशन कार्डों को निरस्त किये जाने हेतु नही प्रतीत होती किसी आर्थिक सर्वेक्षण की आवश्यकता-खाद्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्या*
*अभी तक किये जा चुके हैं प्रदेश में 60,515 राशन कार्ड सरेंडर- रेखा आर्या*
*प्रदेश में नए राशन कार्ड बनाये जाने हेतु नही किये गए कोई नए नियम जारी-रेखा आर्या*
खाद्य मंत्री रेखा आर्या द्वारा चलाई जा रही "अपात्र को ना व पात्र को हां" मुहिम के तहत नियम 58 के तहत चर्चा की गई । नियम 58 के अंतर्गत विपक्षी विधायको द्वारा कई सवालों को विधानसभा के पटल पर उठाया गया ।
मंत्री रेखा आर्या ने विपक्षी विधायकों के सवालों की जानकारी देते हुए बताया कि...