Monday, December 23News That Matters

Tag: Organizations from all over the country started gathering to witness the historic Shri Jhandeji fair.

ऐतिहासिक श्री झण्डे जी मेले का साक्षी बनने को जुटने लगीं देश विदेश की संगतें

उत्तराखंड, देहरादून
ऐतिहासिक श्री झण्डे जी मेले का साक्षी बनने को जुटने लगीं देश विदेश की संगतें रात के समय दूधिया रोशनी में देखते ही बन रही श्री दरबार साहिब की आभा देहरादून। श्री झंडे जी मेले में शामिल होने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में संगतें श्री दरबार साहिब पहुंच गई हैं। गुरुवार को पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से भारी संख्या में श्रद्धालु श्री दरबार साहिब पहुंचे। विदेशों से भी संगतों का आगमन शुरू हो गया है। श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने संगतों को दर्शन दिए व आशीर्वाद दिया। श्री गुरु राम राय जी महाराज, श्री झण्डा साहिब महाराज व श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज जी के जयकारों से श्री दरबार साहिब परिसर गूंज उठा। गुरुवार को नित्य पूजा-क्रम के बाद श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महार...