जीत का चौका लगाने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पहुंचे शहीद स्थल, शहीदों को नमन कर दी श्रृद्धांजली।
*प्रेस विज्ञप्ति*
*जीत का चौका लगाने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पहुंचे शहीद स्थल, शहीदों को नमन कर दी श्रृद्धांजली।*
*देहरादून, 11 मार्च,* कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, ने लगातार चौथी बार जनादेश प्राप्त करने के उपरांत आज कचहरी परिसर स्थित शहीद स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी लगातार चौथी जीत को राज्य के अमर बलिदानियों को समर्पित करते हुए राज्य के अमर शहीदों को नमन किया तथा श्रृद्धांजली अर्पित की। इस दौरान बार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा कैबिनेट मंत्री का स्वागत भी किगा गया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा सहित पूरे राज्य के नागरिकों को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने एक बार पुनः राज्य में डबल इंजन की सरकार गठित कर राज्य के विकास को सुनिश्चित करने का मार्ग प्रशस्त किया है। जो लोग देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी की लोकप्रियता पर सवाल उठा रहे थे उन्हें भी जनता के क...