देवभूमि संजीवनी योग और वैलनेस केंद्र का शुभारंभ करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी
देवभूमि संजीवनी योग और वैलनेस केंद्र का शुभारंभ करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी
*देहरादून, 19 जून*
, अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के अवसर पर उत्तराखंड को वैलनेस हब बनाने के संकल्प के साथ आज दून योगपीठ देहरादून द्वारा हाथीबड़कला देहरादून में देवभूमि संजीवनी योग और वैलनेस केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी मुख्यअतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस दौरान वैदिक मंत्रोचारण के साथ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान संस्थान के संस्थापक आचार्य बिपिन जोशी द्वारा कृषि मंत्री को आदि योगी भगवान शंकर की मूर्ति और बाबा केदरनाथ के मंदिर की प्रतिकृति भेंट की। इस अवसर पर दून योग पीठ देहरादून और जानकी देवी एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी द्वारा 19 जून से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविर भी आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर कैबिनेट म...