Monday, December 23News That Matters

Tag: The Chief Minister participated in the Kanyashree program.* *Distributed cycles to girl students.* * Special contribution of voluntary organizations in social development.*

मुख्यमंत्री ने किया कन्याश्री कार्यक्रम में प्रतिभाग।* *छात्राओं को वितरित की साईकिल।* *सामाजिक विकास में स्वयंसेवी संस्थाओं का बताया विशेष योगदान।*

मुख्यमंत्री ने किया कन्याश्री कार्यक्रम में प्रतिभाग।* *छात्राओं को वितरित की साईकिल।* *सामाजिक विकास में स्वयंसेवी संस्थाओं का बताया विशेष योगदान।*

उत्तराखंड, देहरादून
*मुख्यमंत्री ने किया कन्याश्री कार्यक्रम में प्रतिभाग।* *छात्राओं को वितरित की साईकिल।* *सामाजिक विकास में स्वयंसेवी संस्थाओं का बताया विशेष योगदान।* मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि रोटरी क्लब सेवा, सहायता एवं समर्पण का पर्याय बन चुका है और समाज सुधार में बेहतर कार्य कर रहा है। ऐसी संस्थाएं जब भी आगे आकर जनहित में काम करती हैं तो और अधिक तेजी से सामाजिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि अपने लिए कोई भी जी सकता है, परन्तु अच्छा जीवन वह है जो दूसरों के लिए जिया जाये। समाज एवं देशहित में काम करने वाला व्यक्ति लम्बे समय तक याद किया जाता है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद ऊधमसिंहनगर में रामनगर रोड स्थित होटल अनन्या में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कन्याश्री कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा कि रोटरी क्लब ने निःस्वार्थ सेवाएं देने व समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है। रो...