Monday, December 23News That Matters

Tag: The Mayor held a meeting with councilors regarding Amrit Kalash Yatra under the program “Meri Mati-Mera Desh”

महापौर ने “मेरी माटी-मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा के संबंध में पार्षदों के संग की बैठक

महापौर ने “मेरी माटी-मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा के संबंध में पार्षदों के संग की बैठक

उत्तराखंड, देहरादून
महापौर ने "मेरी माटी-मेरा देश" कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा के संबंध में पार्षदों के संग की बैठक डेंगू के विरुद्ध नगर निगम द्वारा चलाई जा ‌रहे विभिन्न अभियानों की भी की समीक्षा,बैठक में नगर आयुक्त समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी हुए शामिल डेंगू अब नियंत्रण में, नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों जैसे फॉगिंग, एंटी डेंगू लार्वा स्प्रे, पेपर पैंपलेट, कूड़ा वाहनों के स्पीकर्स से जागरूकता व अन्य माध्यमों से भी डेंगू के बचाव एवं रोकथाम में मिली बहुत सहायता   शनिवार क़ो नगर निगम बोर्ड बैठक हाल में महापौर सुनील उनियाल गामा ने "मेरी माटी-मेरा देश" कार्यक्रम एवं नगर निगम द्वारा संपूर्ण महानगर में डेंगू के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियानों की समीक्षा बैठक को संबोधित किया। बैठक में महापौर सुनील उनियाल "गामा" ने कहा कि शहर के सभी वार्डों के प्रत्येक घर से मिट्टी अथवा चावल एकत्र ...