जुलाई शायंकाल तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 2593372 ( पच्चीस लाख तिरानब्बे हजार तीन सौ बहत्तर )
8 जुलाई शायंकाल तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 2593372 ( पच्चीस लाख तिरानब्बे हजार तीन सौ बहत्तर )
उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022
दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या
1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 8 जुलाई शाम तक 939491
• आज शाम 4 बजे तक बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु 2128
( शिरोबगड़ में अवरूद्ध हुआ बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग खुल गया है । वाहन
वैकल्पिक सड़क मार्ग श्रीनगर (गढ़वाल)से खेड़ा खाल तथा खांकरा से छांतीखाल होते हुए रूद्रप्रयाग पहुंच सकते है। कतिपय स्थानों लामबगड़, पागलनाला में आंशिक भूस्खलन)
2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 8 जुलाई शायं तक 869158
(हेलीकॉप्टर से 83310 तीर्थयात्री भी शामिल)
• श्रद्धालु जिन्होने आज दर्शन किये -1837
( केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू )
3-श्री...