Monday, December 23News That Matters

मुख्यमंत्री 19 से 21 सितम्बर तक रहेंगे मध्य प्रदेश व राजस्थान के भ्रमण पर… अन्य राज्यों में भी बजा धामी का डंका, स्टार प्रचारक के रूप में बढ़ी डिमांड..

मुख्यमंत्री 19 से 21 सितम्बर तक रहेंगे मध्य प्रदेश व राजस्थान के भ्रमण पर… अन्य राज्यों में भी बजा धामी का डंका, स्टार प्रचारक के रूप में बढ़ी डिमांड..

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी 19 से 21 सितम्बर, 2023 को मध्य प्रदेश व राजस्थान के भ्रमण पर रहेंगे। मंगलवार 19 सितम्बर, 2023 को 02 बजे मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के नवोदय विद्यालय मैदान, खुरई, तथा अपराह्न 04 बजे बीना में आयोजित जनसभा में प्रतिभाग करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस, सागर (म०प्र०) में करेंगे।

मुख्यमंत्री बुधवार दिनांक 20 सितम्बर, 2023 को पूर्वाह्न 10.30 बजे सर्किट हाऊस, झालावाड़, राजस्थान में प्रेस कांफ्रेस कर यात्रा का शुभारम्भ करेंगे तथा 11.30 बजे पिपलिया डाग विधानसभा क्षेत्र डाग में, अपराह्न 12.30 बजे रामगंज मण्डी विधानसभा क्षेत्र रामगंज मण्डी में, 02.30 बजे मोडक विधानसभा क्षेत्र रामगंज मण्डी में, 03.00 बजे ढाबा डेह चौराहा विधानसभा क्षेत्र रामगंज मण्डी में, सांय 05.00 बजे कनवास वाया दर्रा विधानसभा क्षेत्र सांगोद में, 06.00 बजे सांगोद विधानसभा क्षेत्र सांगोद में, रात्रि 08.00 बजे देवली विधानसभा क्षेत्र सांगोद में, 09.00 बजे कैथून विधानसभा क्षेत्र लडपुरा में आयोजित स्वागत सभा मेें प्रतिभाग करेंगे।

मुख्यमंत्री डी०सी०एम० गेस्ट हाऊस, कोटा, राजस्थान में रात्रि विश्राम के पश्चात गुरूवार 21 सितम्बर, 2023 को अपराह्न 01 बजे देहरादून वापस लौटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *