Monday, December 23News That Matters

मंत्री अग्रवाल का युवक को मारते हुए वीडियो हुआ वायरल.. मंत्री से सीएम नाराज… सरकार की छवि होती है खराब… कल सीएम के दरबार में हाजिर होंगे अग्रवाल..

मंत्री अग्रवाल का युवक को मारते हुए वीडियो हुआ वायरल.. मंत्री से सीएम नाराज… सरकार की छवि होती है खराब… कल सीएम के दरबार में हाजिर होंगे अग्रवाल..

 

 

आज की सबसे बड़ी खबर :

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का युवक से मारपीट का वीडियो वायरल

इस प्रकरण से मुख्यमंत्री धामी बेहद नाराज

दिल्ली से ही लिया पूरी घटनाक्रम का
मुख्यमंत्री ने संज्ञान

डीजीपी को दिए इस पूरी घटना के
निष्पक्ष जांच के निर्देश

कल दिल्ली से देहरादून लौटने पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को किया तलब

मुख्यमंत्री धामी की दो टूक और निर्देश
खबरदार निर्दोष को न मिले कोई सजा,
बोले भेद-भाव एवं पक्षपातपूर्ण कार्यवाही किसी भी सूरत में न होगी बर्दाश्त

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की प्रेस रिलीज

क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल कह रहें है की उन पर जानलेवा हमला किया गया, और उनके कपड़े को फाड़ा गया। यही नहीं मंत्री ने कहा कि उनके सुरक्षा कर्मी की भी वर्दी फाड़ दी और पिस्टल छीनने की कोशिश की गई।
हा बता दे कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के अनुसार मंगलवार को ऋषिकेश में मंत्री डॉ अग्रवाल भरत मन्दिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश कार्यक्रम पूरा करके से दूसरे कार्यक्रम (परमार्थ निकेतन में सांसद निशंक) के लिए जा रहे थे। तभी हरिद्वार रोड पर जाम के चलते मंत्री डॉ अग्रवाल की गाड़ी रुकी।

इसी बीच मंत्री की गाड़ी के बगल में एक व्यक्ति सुरेंद्र सिंह नेगी ने आकर उनके साथ बदतमीजी कर गाली गलौच की। मंत्री की गाड़ी का शीशा खुला होने के चलते उक्त व्यक्ति ने मंत्री पर आक्रमण करते हुए उनके कुर्ते को पकड़कर फाड़ दिया। तभी मंत्री के सुरक्षा कर्मी ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो सुरक्षकर्मी की भी वर्दी को फाड़ा गया। साथ सुरक्षाकर्मी की पिस्टल को भी छीनने का प्रयास किया।

मंत्री के साथ अभद्रता करने वाला युवक यही नही रुका। उसने सड़क किनारे पड़े पत्थर को मंत्री को चोटिल करने के उद्देश्य से उठाया। जिस पर मंत्री और सुरक्षकर्मी द्वारा अपना बचाव किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *